दिल्ली सरकार अपनी राह में डाली जाने वाली विभिन्न बाधाओं से पार पा रही: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार की राह में कई बाधाएं डाली जा रही हैं, लेकिन वह उन पर पार पा रही है क्योंकि उसे लोगों के लिए काम करना है.

नयी दिल्ली, 17 मार्च : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार की राह में कई बाधाएं डाली जा रही हैं, लेकिन वह उन पर पार पा रही है क्योंकि उसे लोगों के लिए काम करना है. दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के समापन के बाद केजरीवाल से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने भी माना है कि सरकार विभिन्न बाधाओं के बावजूद काम कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार के कामकाज में दखल दिया जा रहा है. विभिन्न बाधाएं डाली जा रही हैं, लेकिन हम दिल्ली के लोगों के सहयोग से उन पर पार पा रहे हैं और काम कर रहे हैं. न सिर्फ दिल्ली के लोग, बल्कि पूरा देश इस बात को मानता है.” यह भी पढ़ें : Parliament Session: हंगामे के चलते लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

वहीं, सदन से बाहर निकलते हुए सक्सेना ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अभिव्यक्ति की मर्यादा तार-तार हुई है. उपराज्यपाल की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, “ये छोटी-छोटी बातें हैं. लोकतंत्र का सम्मान किया जाना चाहिए. अगर दो करोड़ लोगों ने सरकार चुनी है, तो उसे काम करने देना चाहिए. उसके कामकाज में दखलअंदाजी ठीक नहीं है.”

Share Now

\