जरुरी जानकारी | दिल्ली सरकार ने पुनर्विकास के लिए पांच बाजारों के व्यापारियों से पूछे सवाल

नयी दिल्ली, नौ जुलाई दिल्ली सरकार द्वारा पुनर्विकास के लिए चुने गए पांच बाजारों के व्यापारियों से कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं, जिसमें ग्राहकों के आयु वर्ग से लेकर खरीदारी का स्तर जैसे प्रश्न शामिल हैं।

इस प्रश्नावली के साथ जुड़े फॉर्म को जमा करने की अंतिम तारीख 17 जुलाई है।

फार्म के परिचयात्मक खंड में लिखा है, ‘‘बधाई हो! दिल्ली सरकार की पुनर्विकास पहल के तहत आपके बाजार का चयन किया गया है। इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में आपको यह फार्म भरना होगा, ताकि आर्किटेक्ट को आपके व्यवसाय और बाजार को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिल सके।’’

इसमें आगे लिखा है कि इस प्रक्रिया के बाद ही आर्किटेक्ट बाजार को 'मॉडल मार्केट' बनाने की योजना बना सकेंगे।

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कीर्ति नगर बाजारों को ''विश्व स्तरीय'' बनाने के लिए इनका पुनर्विकास करेगी।

इस प्रश्नावली में दुकानदारों से उनके व्यवसाय की प्रकृति, दुकानों का क्षेत्रफल, सौदों की रूपांतरण दर और ग्राहकों के आयु वर्ग से जुड़े सवाल पूछे गए हैं।

प्रश्नावली में पुरुष और महिला ग्राहकों की संख्या, दुकानों पर हर दिन आने वाले लोगों की कुल संख्या और बाजार की समस्याओं पर व्यापारियों के विचारों को जानने का प्रयास किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)