देश की खबरें | दिल्ली: बाइक-टैक्सी चालक से लूटपाट के आरोप में किशोर समेत पांच लोगों को पकड़ा गया

नयी दिल्ली, 31 जनवरी उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक मोटरसाइकिल-टैक्सी चालक से उसकी गाड़ी, नकदी और मोबाइल फोन लूटने के आरोप में एक किशोर समेत पांच लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 27 जनवरी को किशोर का जन्मदिन मनाया और बाद में चालक को लूटने के इरादे से मोटरसाइकिल-टैक्सी बुक की।

पीड़ित मोहम्मद शमशाद आलम (21) ने शिकायत में बताया कि पांच लोगों ने पहले उसकी बाइक बुक की और पहुंचने पर उसके साथ लूटपाट की।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने एक बयान में कहा, ‘‘जब पीड़ित निर्दिष्ट स्थान पर पहुंचा तो वहां कार से आए चार लोग मौजूद थे। आरोपियों ने चाकू की नोंक पर पीड़ित को पकड़ लिया और जबरन उसकी मोटरसाइकिल, नकदी और मोबाइल फोन छीनकर घटनास्थल से भाग गए।’’

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर तिमारपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई।

पुलिस ने बताया कि टीम ने घटनास्थल और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। उसने बताया कि पीड़ित ने कार के आखिर चार अंक याद कर पुलिस को बताए जिसके बाद वाहन को पकड़ने में मदद मिली।

पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 29 जनवरी को संकल्प भवन के पास एक कार को रोका, जिसके बाद चार संदिग्धों- रोहित (23), मान सिंह (18), निशांत (20) और एक 17 वर्षीय किशोर को पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे जांच करने पर पांचवें आरोपी राहुल (18) को गिरफ्तार किया गया। उसने चोरी की मोटरसाइकिल को सिग्नेचर ब्रिज के पास छिपा दी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उस स्थान से वाहन बरामद कर लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)