देश की खबरें | दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने तिमारपुर और रोहताश नगर से उम्मीदवारों की घोषणा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बृहस्पतिवार को अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की, जिसमें दो नाम शामिल हैं।
नयी दिल्ली, 16 जनवरी कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बृहस्पतिवार को अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की, जिसमें दो नाम शामिल हैं।
इस सूची के अनुसार, लोकेंद्र चौधरी को तिमारपुर से मैदान में उतारा गया है, जबकि सुरेश वती चौहान रोहताश नगर से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इससे पहले पांच अलग-अलग सूचियों में कुल 68 प्रत्याशी घोषित किए गए थे।
इस महीने की शुरुआत में उसने एकमात्र उम्मीदवार की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी के मुकाबले के लिए कालकाजी से महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा को मैदान में उतारा गया। गत 24 दिसंबर को पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी।
पार्टी ने दिसंबर की शुरुआत में 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें नयी दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया था। वह आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)