
नयी दिल्ली, एक फरवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर झूठा होने और झूठे वादे करने का शनिवार को आरोप लगाया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने त्रिनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए घोषणा की कि पांच फरवरी होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आती है तो दिल्ली में ‘आप’ सरकार द्वारा क्रियान्वित किसी भी योजना को रद्द नहीं किया जाएगा।
यादव ने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता को पता चल गया है कि केजरीवाल झूठे हैं।’’
उन्होंने ‘आप’ की आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया।
यादव ने कहा, ‘‘उन्होंने (केजरीवाल ने) कहा था कि वह यमुना को साफ कराएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ... उन्होंने कहा था कि वह दो कमरों के घर में रहेंगे... उनके सारे वादे झूठे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना बंद कर देंगे... इस झूठ के लिए मध्यप्रदेश में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है... अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है, तो सभी योजनाएं (आप सरकार द्वारा लागू की गई) जारी रहेंगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)