Weather Update: दिल्ली ने सुबह-सुबह ओढ़ ली घने कोहरे की चादर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 20 फरवरी : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. मौसम विभाग (weather department) ने बताया कि पालम में दृश्यता अत्यंत क्षीण यानी शून्य मीटर थी और सफदरजंग में यह 100 मीटर थी. आज सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी 100 प्रतिशत दर्ज की गयी.
भारत मौसम विभाग के अनुसार, दृश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच होती है तब ‘अत्यधिक घना’ कोहरा होता है. घना कोहरा होने पर दृश्यता 51 मीटर से 200 मीटर के बीच होती है. इसी तरह 201 मीटर से 500 मीटर के बीच दृश्यता होने पर हल्का कोहरा होता है. यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली एनसीआर, सिंघू बॉर्डर सहित कई इलाकों में कोहरे की मोटी चादर देखी गई
स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की उम्मीद है.
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सयस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था .