नयी दिल्ली, 10 जुलाई दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को धनशोधन मामले में रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक समूह के अध्यक्ष एवं प्रवर्तक आर के अरोड़ा को 24 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रवर्तन निदेशालय ने अरोड़ा को 12 दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश देवेंदर कुमार जांगला ने अरोड़ा को जेल भेज दिया।
एजेंसी ने न्यायाधीश से कहा कि उसे अरोड़ा की और हिरासत की आवश्यकता नहीं है।
अरोड़ा को तीन दौर की पूछताछ के बाद 27 जून को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था।
ईडी के विशेष लोक अभियोजक एन. के. मट्टा और अधिवक्ता मोहम्मद फैजान खान ने अदालत को बताया कि सुपरटेक समूह, उसके निदेशकों और प्रवर्तकों के खिलाफ धनशोधन मामला पुलिस द्वारा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दर्ज प्राथमिकियों पर आधारित है।
ईडी दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सुपरटेक लिमिटेड और उसकी समूह की कंपनियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और जालसाजी के लिए दर्ज 26 प्राथमिकी से संबंधित मामले की जांच कर रहा है।
उन पर कम से कम 670 घर खरीदारों से 164 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।
ईडी के अनुसार, कंपनी और उसके निदेशकों ने अपनी रियल एस्टेट परियोजनाओं में बुक किए गए फ्लैट के बदले संभावित घर खरीदारों से अग्रिम धनराशि एकत्र करके लोगों को धोखा देने की "आपराधिक साजिश" रची।
एजेंसी ने कहा कि कंपनी ने समय पर फ्लैट का कब्ज़ा प्रदान करने के सहमत दायित्व का पालन नहीं किया और आम जनता को "धोखा" दिया।
ईडी ने दावा किया कि उसकी जांच से पता चला है कि सुपरटेक लिमिटेड और समूह की अन्य कंपनियों ने घर खरीदारों से धन एकत्र किया था।
ईडी ने कहा कि कंपनी ने आवास परियोजनाओं के निर्माण के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से परियोजना-विशिष्ट सावधि ऋण भी लिया। उसने कहा कि हालांकि, इस धनराशि का "दुरुपयोग किया गया और उसका उपयोग अन्य समूह की कंपनियों के नाम पर जमीन खरीदने के लिए किया गया। ईडी ने कहा कि उक्त जमीन का इस्तेमाल बैंक और वित्तीय संस्थानों से धन उधार लेने के लिए किया गया।’’
एजेंसी ने कहा कि सुपरटेक समूह ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को भुगतान में भी चूक की है और वर्तमान में ऐसे लगभग 1,500 करोड़ रुपये के ऋण गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) बन गए हैं।
सुपरटेक लिमिटेड की स्थापना 1988 में हुई थी। कंपनी वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगभग 25 परियोजनाएं विकसित कर रही है। इसे अभी 20,000 से ज्यादा ग्राहकों को कब्जा देना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY