देश की खबरें | दिल्ली के ठेकेदार को सीतापुर से मुक्त कराया गया, तीन गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने अगवा किये गये यहां के एक ठेकेदार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से मुक्त कराया है और इस सिलसिले में वहां से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने अगवा किये गये यहां के एक ठेकेदार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से मुक्त कराया है और इस सिलसिले में वहां से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों में एक व्यक्ति ठेकेदार के साथ काम करता था और उसने ही उसके साथ भुगतान संबंधी विवाद होने पर उसे अगवा करने की योजना बनायी। पुलिस के अनुसार तीनों की पहचान सीतापुर निवासी इरफान अली (27), अजीज अली (35) और बबलू (24) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission Latest Update: नॉनसेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सेंटर के एलटीसी कैश वाउचर योजना का लाभ उठा सकते हैं, यहां देखें पूरी डिटेल्स.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यहां मालवीय नगर की एक महिला ने पुलिस में 24 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी काम के सिलसिले में 23 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी गये उसके पति रमेश चंद्र को अज्ञात व्यक्तियों ने अगवा कर लिया और उन्हें रिहा करने के लिए चार लाख रूपये की फिरौती मांगी है। उसके बाद मालवीय नगर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि जांच से खुलासा हुआ कि चंद्र को पत्थर के काम संबंधी किसी सौदे को अंतिम रूप देने के लिए इरफान ने लखीमपुर खीरी आने को कहा था। उन्होंने बताया कि उससे पहले इरफान का किसी भुगतान को लेकर चंद्र से विवाद हुआ था।

यह भी पढ़े | भाजपा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने सैनिकों को सलामी देने वाले लड़के को 2.5 लाख रुपये दिए.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘‘तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस सीतापुर पहुंची और उसने बुधवार को चंद्र को जंगल से मुक्त कराया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया।’’

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इरफान ने बताया कि वह दिल्ली में चंद्र के साथ पत्थर के काम में लगा था लेकिन किसी भुगतान मुद्दे पर उनके बीच विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि इरफान ने बताया कि उसने चंद्र को सबक सिखाने के लिए उसके अपहरण की साजिश रची और किसी काम के सौदे को अंतिम रूप देने के बहाने लखीमपुरी खीरी आने को कहा।

उन्होंने बताया कि जब चंद्र 24 अक्टूबर को लखीपुर खीरी बस स्टैंड पहुंचे तब उन्हें अगवा कर लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\