देश की खबरें | दिल्ली कांग्रेस ने बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ किया प्रदर्शन, केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डिस्कॉम द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में 55 से अधिक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया।

नयी दिल्ली, 17 जुलाई कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डिस्कॉम द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में 55 से अधिक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया।

हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाये और शहर में डिस्कॉम के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव ने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने बिजली की दरों को आधा करने का वादा किया था लेकिन पिछले एक दशक में सरकार ने पिछले दरवाजे से दरों को दोगुना कर दिया।

यादव ने आरोप लगाया कि डिस्कॉम को बिजली खरीद समायोजन शुल्क (पीपीएसी) में नौ प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी करने की अनुमति मिल गई है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिजली दरों में इस वृद्धि से दुकानदारों, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों और आम घरों पर भारी वित्तीय बोझ पड़ा है।

यादव ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार पिछले 10 वर्षों से बिजली उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने के लिए बिजली कंपनियों को हर वर्ष चुपचाप पीपीएसी सरचार्ज में छह से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की अनुमति दे रही है।

पीपीएसी एक तरह का अधिभार है, जिसे बिजली खरीद लागत में उतार-चढ़ाव की पूर्ति के लिए डिस्कॉम द्वारा लगाया जाता है। इस वर्ष पीपीएसी में 6.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 8.75 प्रतिशत हो गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\