खेल की खबरें | चेन्नई को रोमांचक मैच में हराकर शीर्ष पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद आखिरी ओवरों में शिमरोन हेटमायेर की समझदारी भरी बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया ।

दुबई, चार अक्टूबर अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद आखिरी ओवरों में शिमरोन हेटमायेर की समझदारी भरी बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया ।

137 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को जीत के लिये आखिरी तीन ओवर में 28 रन चाहिये थे ।हेटमायेर ने ड्वेन ब्रावो के ओवर में 12 और जोश हेजलवुड के ओवर में 10 रन निकाले । अब आखिरी ओवर में दिल्ली को छह रन की ही जरूरत थी जो अक्षर पटेल का विकेट गंवाने के बावजूद दो गेंद बाकी रहते उसने हासिल कर लिया।

हेटमायेर 18 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे ।

इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई को पांच विकेट पर 136 रन पर रोक दिया । चेन्नई के लिये अंबाती रायुडू ने 43 गेंद में नाबाद 55 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके ।

दिल्ली ने शुरूआत काफी आक्रामक की और पृथ्वी साव ने सात गेंद में तीन चौके लगाये । वह हालांकि दीपक चाहर की उछाल लेती गेंद पर मिड आफ में फाफ डु प्लेसी को कैच दे बैठे । हेजलवुड ने चौथे ओवर में सिर्फ तीन रन दिये लेकिन शिखर धवन (35 गेंद में 39 रन) ने चाहर को दो छक्के और दो चौके लगाकर पांचवें ओवर में 21 रन बनाये ।

हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर (दो) को सस्ते में पवेलियन भेजा । वहीं रविंद्र जडेजा ने ऋषभ पंत (15) का विकेट लिया । पहला मैच खेल रहे रिपल पटेल ने दो चौके लगाये लेकिन जडेजा को अपना विकेट गंवा बैठे । आर अश्विन भी टिक नहीं सके और शिखर धवन को ठाकुर ने आउट किया । दिल्ली का स्कोर 15 ओवर के बाद छह विकेट पर 99 रन हो गया था ।

इसके बाद हेटमायेर ने उसे संकट से निकाला । कृष्णप्पा गौतम ने हेटमायेर को एक जीवनदान भी दिया जो चेन्नई को महंगा पड़ा ।

इससे पहले चेन्नई की पारी के 19वें ओवर में रायुडू ने एनरिच नोर्किया को चौका और छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया । इस ओवर में चेन्नई ने 14 रन बनाये ।

तेज गेंदबाज आवेश खान ने हालांकि आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन दिये । उन्होंने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (18) का विकेट भी लिया ।

रायुडू ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये ।

दिल्ली के गेंदबाजों की शुरूआत खराब रही जब नोर्किया ने पहले ओवर में 16 रन दे दिये जिनमें से नौ रन लेग बाय के थे । पंत विकेट के पीछे डाइव लगाकर भी गेंद नहीं रोक सके ।

चेन्नई को अब तक शानदार शुरूआत देने वाले सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ और डु प्लेसी आज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे । गायकवाड़ को पगबाधा आउट दिया गया था लेकिन रिव्यू लेने के बाद फैसला बदला गया । डु प्लेसी ने आवेश को दो चौके लगाये । चेन्नई ने पहले दो ओवर में 26 रन बना लिये थे ।

इसके बाद स्पिनर अक्षर पटेल ने डु प्लेसी को मिडविकेट पर श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया । वहीं गायकवाड़ पांचवें ओवर में पूल शॉट खेलने के प्रयास में चूके और नोर्किया की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को कैच दे बैठे ।

पावरप्ले के छठे ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 28 रन था । दस ओवर में चेन्नई ने चार विकेट पर 69 रन बनाये लेकिन अक्षर ने मोईन अली और अश्विन ने सुरेश रैना की जगह खेल रहे रॉबिन उथप्पा को आउट किया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\