Ricky Ponting Steps Down As DC Head Coach: दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को मुख्य कोच पद से हटाया, सौरव गांगुली संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

दिल्ली कैपिटल्स के प्रबंधन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष अधिकारियों ने रिकी को सूचित किया है कि वे इस बात से खुश नहीं हैं कि टीम सात साल में चैंपियनशिप नहीं जीत पाई. टीम प्रबंधन सहयोगी स्टाफ में बदलाव करने की कोशिश कर रहा है. वह अगले साल टीम के साथ नहीं रहेंगे.’’

Ricky Ponting (Photo Credit: Facebook)

नयी दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने सात साल बाद मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से अलग होने का फैसला किया है क्योंकि उनकी मौजूदगी में फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने खिताबी सूखे को खत्म करने में नाकाम रही है. फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिये यह घोषणा की. DC Retention List: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इन धुरंधर खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स, डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ होंगे रिलीज! यहां देखें पूरी लिस्ट

पोंटिंग के हटने के बाद इस बात की संभावना है कि टीम के मौजूदा निदेशक सौरव गांगुली अगले सत्र में मुख्य कोच के रूप में काम कर सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जैसे-जैसे आप हमारे मुख्य कोच के रूप में आगे बढ़ें, हमें इसे शब्दों में बयां करना अविश्वसनीय रूप से कठिन हो रहा था. आपने हमें देखभाल, प्रतिबद्धता, जज्बा और प्रयास के बारे में बताया. यह हमारे सात वर्षों के साथ-साथ काम करने का सार हैं.’’

फ्रैंचाइज़ी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी के साथ अपने लंबे जुड़ाव को लेकर भावनात्मक पोस्ट किया लेकिन टीम प्रबंधन सात साल में कोई खिताब नहीं जीत पाने के कारण उनके काम से खुश नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग 2019 में टीम के मुख्य कोच बने थे. उनकी देखरेख में टीम 2021 में पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही लेकिन इसके बाद उसके प्रदर्शन में गिरावट दर्ज की गयी.

दिल्ली कैपिटल्स के प्रबंधन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष अधिकारियों ने रिकी को सूचित किया है कि वे इस बात से खुश नहीं हैं कि टीम सात साल में चैंपियनशिप नहीं जीत पाई. टीम प्रबंधन सहयोगी स्टाफ में बदलाव करने की कोशिश कर रहा है. वह अगले साल टीम के साथ नहीं रहेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\