खेल की खबरें | दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिये मिला 195 रन का लक्ष्य

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा (81 रन, 53 गेंद) और हरफनमौला सुनील नारायण (64 रन, 32 गेंद) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 115 रन की साझेदारी से यहां शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट पर 194 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया।

अबुधाबी, 24 अक्टूबर कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा (81 रन, 53 गेंद) और हरफनमौला सुनील नारायण (64 रन, 32 गेंद) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 115 रन की साझेदारी से यहां शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट पर 194 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिये एनरिच नोर्जे और कैगिसो रबाडा ने दो दो विकेट झटके जबकि आर अश्विन सबसे खर्चीले साबित हुए जिन्होंने तीन ओवर में 45 रन लुटाये। मार्कस स्टोइनिस को पारी की अंतिम दो गेंदों में दो विकेट मिले, उन्होंने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये।

यह भी पढ़े | KKR vs DC 42nd IPL Match 2020: अबू धाबी में नीतीश राणा और सुनील नारायण की तूफानी बल्लेबाजी, कोलकाता ने दिल्ली को दिया 195 रन का बड़ा लक्ष्य.

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राणा (13 चौके और एक छक्का) को शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करने के लिये भेजा। लेकिन उसने पॉवरप्ले में गिल और राहुल त्रिपाठी के विकेट गंवा दिये, दोनों नोर्जे की गेंदों पर पवेलियन लौटे। जिससे छह ओवर बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 36 रन था।

दिनेश कार्तिक भी छह गेंद ही खेल पाये और रबाडा की गेंद का शिकार हुए। टीम ने तीसरा विकेट आठवें ओवर में खोया जब स्कोर 42 रन था।

यह भी पढ़े | IPL 2020: MI के खिलाफ मिली हार के बाद निराश हुए CSK के कोच Stephen Fleming, कहा- अंकतालिका में हम सबसे नीचे रहने के ही हकदार हैं.

अब राणा के साथ नारायण क्रीज पर थे, दोनों बायें हाथ के बल्लेबाज रन गति को बढ़ाने की कोशिश में जुट गये। राणा ने इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 13वें ओवर की अंतिम गेंद को चौके के लिये भेजकर 35 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 50 रन पूरे किये।

नारायण ने 15वें ओवर में आईपीएल में अपना चौथा अर्धशतक जड़ा जिसके लिये उन्होंने 24 गेंद का सामना किया जिसमें पांच चौके और तीन छक्के जड़े थे।

नारायण और राणा ने 45 गेंद में 100 रन की साझेदारी भी पूरी की। पर रबाडा ने दोनों के बीच 56 गेंद में 115 रन की साझेदारी का अंत नारायण को आउट करके किया जिन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाये।

राणा अंतिम ओवर में स्टोइनिस की शार्ट गेंद को ऊंचा खेलने की कोशिश में तुषार देशापांडे को कैच देकर आउट हुए। यह पांचवीं गेंद थी और अगली ही गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन भी बाहर जाती बाउंसर पर गेंद छुआकर रबाडा को कैच दे बैठे। उन्होंने नौ गेंद में दो चौके और एक छक्के से 17 रन बनाये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\