खेल की खबरें | दिल्ली ने उत्तराखंड को सात रन से हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान हिम्मत सिंह की 194 रन की साहसिक पारी के बाद हिमांशु चौहान और रितिक शौकीन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के रोमांचक मैच में उत्तराखंड पर सात रन से जीत दर्ज की।
मोहाली, 29 जनवरी कप्तान हिम्मत सिंह की 194 रन की साहसिक पारी के बाद हिमांशु चौहान और रितिक शौकीन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के रोमांचक मैच में उत्तराखंड पर सात रन से जीत दर्ज की।
मौजूदा रणजी सत्र में यह दिल्ली की पहली जीत है।
हिम्मत की शानदार पारी के बाद हिमांशु (39 रन पर पांच विकेट) और शौकीन (81 रन पर तीन विकेट) ने आपस में आठ विकेट साझा किये जिससे उत्तराखंड की दूसरी पारी 165 रन पर सिमट गयी।
इस जीत से छह अंक मिलने के बाद भी दिल्ली की टीम ग्रुप तालिका में कुल आठ अंक के साथ सातवें पायदान पर है।
मैच के आखिरी दिन उत्तराखंड को जीत के लिए 77 रन की जरूरत थी और उसके चार विकेट बचे थे। एक छोर से शानदार बल्लेबाजी कर रहे अखिल रावत (185 गेंद में 63 रन) के आउट होने के बाद उत्तराखंड की पारी लड़खड़ा गयी।
दिल्ली की पहली पारी में 147 रन के जवाब में उत्तराखंड ने 239 रन बनाये थे। दिल्ली ने दूसरी पारी में 11 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद नौ विकेट पर 264 रन बनाकर पारी घोषित की। उत्तराखंड को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य मिला था।
ओडिशा ने कटक में खेले गये ग्रुप के अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश को 238 रन से हराया। ओडिशा के राजेश मोहांती (33 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने हिमाचल प्रदेश ने आखिरी नौ विकेट 88 रन के अंदर गंवा दिये।
पहली पारी में 176 रन बनाने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 149 रन पर आउट हो गयी। ओडिशा पहली पारी में महज 138 रन बना सका था। टीम ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 425 रन पर घोषित कर शानदार वापसी की।
जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर बड़ौदा के खिलाफ तीन अंक हासिल किये।
खेल खत्म होते समय जम्मू कश्मीर ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 193 रन बनाये थे।
इससे पहले जम्मू कश्मीर की पहली पारी में 457 रन के जवाब में बड़ौदा ने 383 रन बनाये थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)