देश की खबरें | दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए रवाना होने से पहले कोविड-19 जांच सुविधा शुरू की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली हवाई अड्डा से उड़ान ले रहे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री अब प्रस्थान से पहले अपनी कोविड जांच करा सकते हैं। उसके संचालक डायल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर दिल्ली हवाई अड्डा से उड़ान ले रहे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री अब प्रस्थान से पहले अपनी कोविड जांच करा सकते हैं। उसके संचालक डायल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली हवाई अड्डे पर 12 सितंबर को कोविड-19 जांच सुविधा केंद्र प्रारंभ हुआ था और अब तक यह सुविधा केवल विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध थी।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश: सोलन के सलोगरा में NH5 पर आज तड़के बस पलटने से एक की मौत, 24 लोग घायल: 3 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एक बयान के अनुसार, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) ने ग्रीनस्ट्रिंग्स डॉयग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर उन यात्रियों के लिए टर्मिनल तीन के गेट नंबर आठ के सामने कोविड-19 नमूना संग्रहण बूथ स्थापित किया जो अंतरराष्ट्रीय या घरेलू उड़ान ले रहे हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘ऐसे यात्री करीब छह घंटे पहले पहुंच सकते हैं और 2400 रूपये का भुगतान कर कोविड जांच करा सकते हैं एवं चार से छह घंटे के अंदर परिणाम पा सकते हैं।’’

यह भी पढ़े | MP By-Election 2020: दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर उठाए सवाल तो शिवराज सिंह ने किया पलटवार, कहा-कांग्रेस अपनी हार का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार.

बयान में कहा गया है, ‘‘नमूना संग्रहण केंद्र प्रति घंटे 120-130 नमूने संग्रह कर सकते हैं। ’’

डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, ‘‘ हमने दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान ले रहे घरेलू/अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच सुविधा शुरू की है। इस अनोखी सुविधा से उन यात्रियों को मदद मिलेगी जिन्हें यात्रा करना है और किन्हीं कारणों से कोविड निगेटिव प्रमाणपत्र की जरूरत है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\