नयी दिल्ली, दो दिसंबर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित अश्लील वीडियो चैट सार्वजनिक करने की धमकी देकर अमेरिका के कैलिफॉर्निया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर से 48,000 अमेरिकी डॉलर ऐंठने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) से मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली के असोला के निवासी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फेसबुक चैट पर अश्लील वीडियो भेजकर प्रोफेसर को फंसाने की आरोपी उसकी महिला मित्र की तलाश की जारी है।
उन्होंने कहा कि फेसबुक पर चैटिंग के दौरान लड़की की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर से दोस्ती हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद राहुल कुमार की कथित साथी उस लड़की ने साजिश के तहत प्रोफेसर से बातचीत यौन अश्लीलता की ओर मोड़ दी। इसके बाद उसने 10 सितंबर 2021 को प्रोफेसर से अपना अश्लील वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि जब लड़की को अश्लील वीडियो मिल गया तो उसने प्रोफेसर से कहा कि उसके पुरुष मित्र ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है। इसके बाद लड़की और उसका पुरुष मित्र प्रोफेसर को धमकी देने लगे कि वे उसका वीडियो विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कुछ जाने-माने अमेरिकी पत्रकारों को भेज देंगे।
अधिकारियों ने कहा कि वे एक साल से अधिक समय तक धमकियां देते रहे। इस दौरान राहुल के ‘पेपल’ ऐप अकाउंट में कई बार पैसे भेजे गए।
उन्होंने बताया कि आरोपी को पीड़ित से 48,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 38 लाख रुपये) मिले।
कुमार ने बाद में प्रोफेसर से ‘एप्पल आईफोन’ का चार्जर और हेडसेट जैसे महंगे उपहार मांगे, जिसके बाद प्रोफेसर ने अमेरिकी न्याय विभाग में शिकायत दर्ज कराई। विभाग ने मामला एफबीआई को सौंप दिया, जिसके बाद एफबीआई ने सीबीआई से संपर्क कर इस मामले की जानकारी दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)