देश की खबरें | दिल्ली : एक ट्रक से 787 किलोग्राम गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी के स्वरूप नगर इलाके से दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो ट्रक में 787 किलोग्राम गांजा कथित तौर पर छिपाकर ले जा रहा था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, दो नवंबर राष्ट्रीय राजधानी के स्वरूप नगर इलाके से दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो ट्रक में 787 किलोग्राम गांजा कथित तौर पर छिपाकर ले जा रहा था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को स्वरूप नगर में नांगली पूना के निकट उत्तर प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाले एक ट्रक को रोका। उन्होंने बताया कि ट्रक को बरेली निवासी मोहम्मद जाबिर नामक व्यक्ति चला रहा था।
वलसन ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 787 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान जाबिर ने खुलासा किया कि मेरठ के सोनू नामक व्यक्ति के निर्देश पर वह ओडिशा के कालाहांडी जिला गया था और वहां पर राजू नामक व्यक्ति ने उसे गांजा की आपूर्ति कर रवाना किया था।
डीसीपी ने कहा, ‘‘उसे दिल्ली पहुंचने पर स्वरूप नगर इलाके में इंतजार करने को कहा गया था, जहां से उसे पकड़ लिया गया।’’
अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने बताया है कि वह जमानत पर रिहा होने से पहले स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत एक मामले में आंध्र प्रदेश की जेल में सात महीने से अधिक समय तक रह चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)