नयी दिल्ली, दो मई दिल्ली पुलिस ने द्वारका के बाबा हरिदास नगर क्षेत्र में तिपहिया वाहनों में खीरे के ढेर के बीच छिपाकर ले जाई जा रही शराब की बोतलें बरामद की और इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मुंडका के निवासी सनीदुल इस्लाम (21) और सहनुल इस्लाम (25) के रूप में की है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को लगभग अपराह्न एक बजे पुलिस ने दो व्यक्तियों को अलग-अलग तिपहिया वाहनों पर मुंडका की ओर जाते देखा।
दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि वाहनों में रखे गए खीरे को जब हटाया गया तो उसके नीचे अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की 476 बोतलें मिलीं।
पुलिस ने कहा कि आरोपी मुंडका के निवासी किसी मुन्ना के लिए काम करते हैं।
पुलिस ने बताया कि शराब हरियाणा से लाई गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)