कोविड-19 की जांच में तेजी लाने के लिए रक्षा मंत्री ने मोबाइल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
जमात

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री (एमवीआरडीएल) का अनावरण वीडियो लिंक के जरिए किया। इससे कोविड-19 की जांच में तेजी लाने में सहयोग मिलेगा।

एक बयान में बताया गया है कि यह अपनी तरह का पहला मोबाइल वायरल रिसर्च लैब है जिससे कोरोना वायरस की जांच में तेजी आएगी और संबंधित आरएंडडी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकेगा। इसे हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला ने इएसआईसी अस्पताल, हैदराबाद के सहयोग से विकसित किया है।

मोबाइल वायरल रिसर्च लैब जैव सुरक्षा स्तर तीन और बीएसएल दो प्रयोगशाला के समन्वय से बना है।

प्रयोगशाला का निर्माण विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) के जैव सुरक्षा मानकों के मुताबिक किया है ताकि अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों को पूरा किया जा सके।

बयान में कहा गया है कि प्रयोगशाला प्रतिदिन एक हजार से दो हजार नमूने की जांच कर सकेगी और जरूरत के मुताबिक इसे देश में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने समय रहते कई निर्णय किए हैं जिसके कारण देश में कोविड-19 का प्रसार कई अन्य देशों की तुलना में काफी कम हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)