देश की खबरें | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

लखनऊ, 23 दिसंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लखनऊ जिला इकाई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राजनाथ सिंह का स्वागत उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला और भाजपा के अन्य पदाधिकारियों ने किया।

सिंह हवाई अड्डे से सीधे कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पहुंचे जहां उन्होंने देर रात तक विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इस दौरान ‘वोविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने उनसे मुलाकात की जिन्हें हाल में ‘एशिया वोविनाम एसोसिएशन’ का महासचिव नियुक्त किया गया है।

भाजपा की लखनऊ जिला इकाई ने एक बयान में कहा कि राजनाथ सिंह ने इंडोनेशिया के बाली में 17 से 22 दिसंबर तक 5वीं एशियाई चैंपियनशिप के दौरान हुए चुनावों में एशिया वोविनाम फेडरेशन के महासचिव चुने जाने पर प्रवीण गर्ग को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गुरुद्वारा यहियागंज के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने भी समिति के पदाधिकारियों के साथ लखनऊ से लोकसभा सदस्य सिंह से मुलाकात की।

रक्षा मंत्री के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए एक मीडिया संयोजक ने बताया कि 24 दिसंबर को सिंह पूर्वाह्न 11 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित "अटल युवा महाकुंभ" में भाग लेंगे।

उसके बाद अपराह्न साढ़े 12 बजे वह लखनऊ छावनी के दिलकुशा लॉन में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करेंगे। शाम साढ़े पांच बजे वह भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित काव्यपाठ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

राजनाथ सिंह 25 दिसंबर को लोक भवन में वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वह लोक भवन में आयोजित 'सुशासन दिवस' कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा अपराह्न सवा 12 बजे वह चौक स्थित कुड़िया घाट पर वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\