खेल की खबरें | दीपिका ने तीरंदाजी विश्व कप में जीता कांस्य पदक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की सबसे सफल तीरंदाज दीपिका कुमारी रविवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण दो में दुनिया की नंबर एक लिम सिहियोन से सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक के साथ सम्मान बचाने में सफल रहीं।
शंघाई, 11 मई भारत की सबसे सफल तीरंदाज दीपिका कुमारी रविवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण दो में दुनिया की नंबर एक लिम सिहियोन से सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक के साथ सम्मान बचाने में सफल रहीं।
कोरिया की खिलाड़ी ने महिला रिकर्व व्यक्तिगत मुकाबले में दीपिका को 7-1 के अंतर से हराया। इस 21 साल की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ने पिछले साल येचियोन विश्व कप में भी दीपिका को अंतिम चार में शिकस्त दी थी।
भारत की 30 साल की तीरंदाज ने हालांकि सेमीफाइनल की निराशा को पीछे छोड़ते हुए कांस्य पदक के मैच में कोरिया की एक अन्य खिलाड़ी कांग चेन योंग के खिलाफ 7-3 की जीत के साथ पोडियम पर अपनी जगह पक्की की।
दीपिकी की इस जीत से भारत के पदकों की संख्या छह हो गयी। इसमें से पांच पदक शनिवार को कम्पाउंड वर्ग के तीरंदाजों ने जीते। मधुरा धामनगंकर ने इसमें व्यक्तिगत स्वर्ण के साथ तीन पदक जीत कर तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी का जश्न मनाया।
दीपिका ने सेमीफाइनल में हार का सामना करने के बाद कांस्य पदक के मैच में अधिक धैर्य और रणनीतिक स्पष्टता दिखाई।
पहला सेट 27-27 से बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन दीपिका ने दूसरे सेट में 28 अंक बनाकर 3-1 की बढ़त बना ली।
पूर्व विश्व चैंपियन कांग ने हालांकि वापसी करते हुए दीपिका के 27 के मुकाबले 30 अंक के साथ स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया।
चार बार ओलंपिक खेल चुकी दीपिका ने अनुभव का शानदार इस्तेमाल करते हुए तीनों निशाना 10 अंक पर साध कर 5-3 की बढ़त कायम किया। उन्होंने इसके बाद कांग के 28 के मुकाबले 29 अंक जुटाते हुए अपनी जीत पक्की कर ली
भारत रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में दूसरे पदक की दौड़ में है। पार्थ सालुंके पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में कोरिया के दिग्गज किम वूजिन से 4-6 से हार गए । वह अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)