Archery World Cup: लिम सिहियोन से हारी दीपिका कुमारी, विश्व कप से खाली हाथ लौटेंगी
मां बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर रही दीपिका कुमारी तीरंदाजी विश्व कप में लगातार दूसरे पदक से चूककर दुनिया की दूसरे नंबर की तीरंदाज लिम सिहियोन और तीसरे नंबर की अलेजांद्रा वालेंशिया से हार गई.
येचियोन (दक्षिण कोरिया), 26 मई: मां बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर रही दीपिका कुमारी तीरंदाजी विश्व कप में लगातार दूसरे पदक से चूककर दुनिया की दूसरे नंबर की तीरंदाज लिम सिहियोन और तीसरे नंबर की अलेजांद्रा वालेंशिया से हार गई. यह भी पढ़ें: International Jumping Meet 2024: जेसविन एल्ड्रिन ने अंतर्राष्ट्रीय जंपिंग मीट में जीता रजत पदक, पुरुषों की लंबी कूद में रिकॉर्ड 7.87 मीटर की लगाई छलांग
भारतीय तीरंदाजों को विश्व कप के दूसरे चरण से रिकर्व वर्ग से खाली हाथ लौटना पड़ेगा जबकि कंपाउंड वर्ग में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है. रिकर्व स्पर्धायें ओलंपिक का हिस्सा हैं.
भारत ने कंपाउंड वर्ग में महिला टीम स्पर्धा का स्वर्ण और मिश्रित टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता है लेकिन दीपिका को छोड़कर रिकर्व वर्ग में कोई तीरंदाज पदक दौर में नहीं पहुंचा.
दक्षिण कोरिया की 20 वर्ष की लिम ने सेमीफाइनल में 28 . 26, 28 . 28, 28 . 27, 28 . 27 से जीत दर्ज की. पिछले महीने शंघाई विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली दीपिका ने काफी जुझारूपन दिखाया लेकिन पहले , तीसरे और चौथे सेट में तीन बार आठ का स्कोर उन पर भारी पड़ गया.
कांस्य पदक के मुकाबले में वह वालेंशिया से 4 . ₨ (26 . 29, 26 . 28, 28 . 25, 27 . 25, 26 . 29) से हार गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)