ढाका, 20 अगस्त : बांग्लादेश में कर अधिकारियों ने सोमवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया के बैंक खातों से लेनदेन पर लगी रोक को 17 साल बाद सोमवार को हटाने का फैसला किया.
‘डेली स्टार’ अखबार की खबर के अनुसार नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एनबीआर) ने बैंकों को बीएनपी अध्यक्ष जिया के खातों पर लगी रोक हटाने का निर्देश दिया. यह भी पढ़ें : Ukraine Russia War: ज़ेलेंस्की ने कहा, रूस में 92 ठिकानों पर है यूक्रेन का नियंत्रण
एनबीआर के केंद्रीय आसूचना प्रकोष्ठ ने अगस्त 2007 में बैंकों को जिया के खातों से लेनदेन पर रोक लगाने का निर्देश दिया था जिन्हें 1990 से दो बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री चुना जा चुका है.