देश की खबरें | जजपा के साथ गठबंधन में पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला चुनावी घोषणा के बाद : धनखड़

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बुधवार को कहा कि राज्य में जिला परिषद और पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद ही पार्टी यह फैसला करेगी कि वह इन चुनावों में सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ मैदान में उतरेगी या अकेले दम पर।

नयी दिल्ली, 24 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बुधवार को कहा कि राज्य में जिला परिषद और पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद ही पार्टी यह फैसला करेगी कि वह इन चुनावों में सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ मैदान में उतरेगी या अकेले दम पर।

यह फैसला हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य सुधा यादव और धनखड़ सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ हुई एक बैठक में लिया गया।

इस बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद ही पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति चुनाव यह तय करेगी कि इन चुनावों में वह चुनाव चिन्ह के साथ उतरेगी या बगैर चुनाव चिन्ह के।

दोनों ही फैसले जिला प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा करने के बाद लिए गए और अंतिम निर्णय चुनाव समिति पर छोड़ दिया गया।

बैठक के बाद धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "आगामी पंचायती चुनाव जजपा के साथ मिलकर लड़ने का फैसला चुनाव समिति करेगी और चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा।"

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारियों की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि कार्यकर्ताओं के मन में क्या है।

उन्होंने कहा, "जैसे ही चुनावों की तारीख चुनाव आयोग द्वारा घोषित कर दी जाएगी, उसके दो-चार दिन बाद ही चुनाव समिति की बैठक बुलाकर इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा कि पंचायत चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ा जाना चाहिए या नहीं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\