![Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बारे में फैसला ‘बहुत जल्द’- मल्लिकार्जुन खरगेखरगे Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बारे में फैसला ‘बहुत जल्द’- मल्लिकार्जुन खरगेखरगे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/08/Mallikarjun-Kharge--380x214.jpg)
नयी दिल्ली, 6 जनवरी : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Khargekharge) ने शनिवार को कहा कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं, इस पर वह ‘‘बहुत जल्द’’ फैसला करेंगे. खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस ने पहले कहा था कि समारोह में शामिल होने को लेकर उनके फैसले के बारे में ‘‘सही समय’’ पर अवगत कराया जाएगा. उनके अलावा, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.
खरगे ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में समारोह के लिए उन्हें भेजे गए निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे निमंत्रण मिला है. प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी के पूर्व प्रधान सचिव (मंदिर) ट्रस्ट के सचिव के साथ आए थे. उन्होंने मुझे आमंत्रित किया है. मैं इस पर बहुत जल्द फैसला करूंगा.’’ यह भी पढ़ें : ‘One Nation, One Election’: पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अगुवाई वाली समिति ने एक साथ चुनाव कराने पर जनता से मांगे सुझाव, अंतिम तारीख 15 जनवरी
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने कहा, ‘‘यह ‘व्यक्तिगत आस्था’ के बारे में है... अगर निमंत्रण है, तो आप जा सकते हैं, कोई अन्य भी जा सकता है.’’ प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.