छत्तीसगढ़: धमतरी जिले में कबड्डी खेल रहा था युवक, अचानक हुई मौत

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के एक गांव में कबड्डी का मैच खेलते हुए 22 साल के युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

छत्तीसगढ़: धमतरी जिले में कबड्डी खेल रहा था युवक, अचानक हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के एक गांव में कबड्डी का मैच खेलते हुए 22 साल के युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि कुरुद विकास खंड के गोजी गांव में यह घटना घटी जहां बुधवार को कबड्डी की चैंपियनशिप चल रही थी. उन्होंने बताया कि कोकडी गांव निवास नरेंद्र साहू अपने गांव की टीम के साथ मैच खेलने गये थे. कोकाडी और पाटेवा गांवों की टीमों के बीच मैच के दौरान साहू अचानक गिर गये और विरोधी टीम ने उन्हें पकड़ लिया लेकिन वह उठ नहीं पाए.

अधिकारी ने बताया कि साहू को तत्काल कुरुद के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़: एक महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, आश्रय स्थल का प्रबंधक गिरफ्तार

कुरुड के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमाशंकर नवरत्न ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि उनकी सिर में चोट लगने से मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा.’’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साहू की मौत पर शोक व्यक्त किया और खिलाड़ियों से मैचों के दौरान सुरक्षा बरतने को भी कहा.


\