हिंदपीढ़ी की मृत महिला कोरोना मुक्त हो चुकी थी-रिम्स
महिला की मंगलवार को यहां रिम्स में मौत हुई वह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुकी थी।
रांची, 21 अप्रैल झारखंड की राजधानी रांची में हिंदपीढ़ी इलाके की संक्रमित हुई किडनी की मरीज जिस
महिला की मंगलवार को यहां रिम्स में मौत हुई वह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुकी थी।
रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान:रिम्सः के निदेशक डा. डीके सिंह ने यहां बताया कि हिंद पीढ़ी क्षेत्र की रहने वाली जिस कोरोना वायरस पीड़ित 54 वर्षीय महिला की आज यहां अस्पताल में सुबह मौत हुई वह वास्तव में पहले की अपनी बीमारियों से ग्रस्त होने के चलते ही नहीं बचायी
जा सकी।
उन्होंने बताया कि उसे मलेशिया की कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने के चलते संक्रमण हुआ था और इसकी पुष्टि के बाद छह अप्रैल को उसे रिम्स में भर्ती
किया गया था।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस पीड़ित होने के बाद यहां रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती हुई इस महिला के पति की पहले ही 12 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण
के चलते यहां रिम्स में मौत हो गयी थी। उन्हें आठ अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद रिम्स में अपने अन्य परिजनों के साथ भर्ती कराया गया था।
डा. सिंह ने बताया कि 14 दिन के इलाज के बाद आज जान गंवाने वाली हिंदपीढ़ी की इस महिला की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आयी थी। इस रिपोर्ट के अनुसार रिम्स में इलाज के बाद वह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुकी थी।
, इन्दु
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)