अलाप्पुझा (केरल), 20 सितंबर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 13वें दिन मंगलवार को यहां चेरत्तला से पदयात्रा शुरू की।
सेंट माइकल्स कॉलेज में रामबूटन का पौधा लगा कर यात्रा की शुरूआत की गई। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पर्यावरण शाखा ‘शास्त्रवेदी’ ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि यात्रा के दौरान 12 दिन में 255 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी है।
रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘भारत यात्री आज पदयात्रा के सुबह के सत्र में आलप्पुझा के चेरत्तला से कुथियाथोदु तक 15 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। आज रात शिविर कोच्चि जिले में रहेगा।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन, पवन खेड़ा, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और शनिमोल उस्मान समेत पार्टी के कई नेताओं ने सुबह में गांधी के साथ यात्रा की।
गांधी की झलक पाने के लिए मार्ग के किनारे बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों को इंतजार करते देखा गया। गांधी ने यात्रा के दौरान कई स्थानों पर रूक कर उनसे मुलाकात की।
कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिनों तक चलने वाली पदयात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जो जम्मू कश्मीर में सम्पन्न होगी।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी और यह एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचने से पहले 19 दिनों में केरल के सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)