दल‍ित छात्र की मौत का मामला: जयपुर में भीम आर्मी के चार सदस्य पानी की टंकी पर चढ़े
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जयपुर, 16 अगस्त : जयपुर में भीम आर्मी के चार सदस्य मंगलवार को पानी की एक टंकी पर चढ़ गए. पुल‍िस के अनुसार, ये चारों जालौर के दल‍ित छात्र की मौत मामले में पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि जालौर में एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा पिटाई करने के बाद छात्र की मौत के मामले में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक ने अपना इस्‍तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा है.

ज्योति नगर की थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया, “हम भीम आर्मी के सदस्यों को पानी की टंकी से नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे फोन के माध्यम से संपर्क में हैं. वे चाहते हैं कि उनकी मुख्‍यमंत्री से बात करवाई जाए.” धायल के मुताबिक, ये लोग पीड़ित परिवार के ल‍िए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा की एक टीम भी मौके पर मौजूद है. यह भी पढ़ें : जयपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नौ वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार को 20 जुलाई को स्कूल में मटके को छूने के आरोप में एक शिक्षक ने पीटा था. उसकी शनिवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. आरोपी शिक्षक छैल सिंह (40) को गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.