देश की खबरें | आरक्षण संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ दलित समुदाय ‘जूते मारो आंदोलन’ शुरू करेगा

धर्मशाला/शिमला, 13 सितंबर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को धर्मशाला में कहा कि दलित समुदाय और ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ देशव्यापी ‘जूते मारो आंदोलन’ शुरू करेगी।

हाल ही में अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे और फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।

गांधी के बयान के बारे में एक सवाल के जवाब में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आठवले ने कहा कि दलितों, अन्य पिछड़ वर्ग और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता और कोई भी व्यक्ति ऐसा प्रयास करेगा तो उससे निपटा जाएगा।

आठवले कृषि को सहकारी समितियों से जोड़ने, यूक्रेन और रूस, इजराइल और हमास के संदर्भ में युद्ध के हालात जारी रहने और भारत में आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की संलिप्तता जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विश्व सहकारी आर्थिक मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए धर्मशाला में थे।

आठवले ने कहा, ‘‘दलित समुदाय और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आरक्षण पर टिप्पणी के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ देशव्यापी ‘जूते मारो’ आंदोलन शुरू करेगी।’’ उन्होंने कहा कि गांधी पर जूते फेंके जाने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी बेकार आदमी हैं। वह जब भी इंग्लैंड या अमेरिका जाते हैं, तो भारत के खिलाफ बातें करते हैं।’’ उन्होंने गांधी को सलाह दी कि वे आपत्तिजनक बयान नहीं दें।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसे संभव है कि देश में कोई लोकतंत्र नहीं है? अगर देश में कोई लोकतंत्र नहीं है तो राहुल गांधी कैसे 99 सीट प्राप्त करके नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने हमें जनादेश दिया है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सभी को आगे ले जा रही है।’’

आठवले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ ???? का अंत करने के बारे में बात करके राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा देश के सामने ला दिया है। आरक्षण खत्म करने के बयान पर दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग राहुल को सबक सिखाएगा। पूज्य बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान के जरिए जो आरक्षण दिया है, वह कभी खत्म नहीं होगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)