देश की खबरें | महाराष्ट्र में डेयरी किसानों का प्रदर्शन, सरकार ने वित्तीय योजना बनाने का आश्वासन दिया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 21 जुलाई महाराष्ट्र में दूध के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कैबिनेट मंत्री सुनील केदार ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही डेयरी किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए एक योजना बनाएगी।

केदार ने भाजपा नेता हरिभाऊ बागड़े, पूर्व राज्य मंत्री सदाभाऊ खोत और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता राजू शेट्टी सहित विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़े | कोरोना के चलते IPL 2020 स्थगित होने के बाद UAE में मैच करने के लिए सरकार से मांगी गई इजाजत: 21 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

यह बैठक बेनतीजा रही और पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री ने कहा कि किसानों की विभिन्न मांगों पर फैसला राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिया जाएगा।

इससे पहले दिन में, सांगली, कोल्हापुर, अहमदनगर, नासिक, बीड और अन्य जिलों में दूध खरीद कीमतों में 5 रुपये की बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: CM अशोक गहलोत ने कहा, पार्टी से विश्वासघात करने वाले जनता के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.

दूध उत्पादकों ने इसका लाभ सीधे उनके खातों में डाले जाने की मांग की और 30 रुपये की निर्यात सब्सिडी की भी मांग की है।

प्रदर्शनकारी दुग्ध उत्पादों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) रद्द करने और 10,000 टन दूध पाउडर आयात करने के केंद्र के फैसले को वापस लेने समेत कई अन्य मांग कर रहे थे।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केदार ने कहा कि एमवीए सरकार डेयरी किसानों को नुकसान नहीं होने देगी।

मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को ध्यान में रखकर एक योजना बनाएगी।

केदार ने कहा कि उन्होंने विरोध को देखकर नहीं, बल्कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बैठक बुलाई।

उन्होंने कहा कि किसी को नहीं पता कि कोविड-19 के कारण कैसी स्थिति पैदा होगी। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को नुकसान न हो।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)