देश की खबरें | दादरी पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), चार जुलाई पुलिस ने डकैती के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को यहां मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ के बाद बदमाश के पास से अवैध हथियार और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है।

यह भी पढ़े | राजस्थान: टिड्डी दलों से निपटने के लिए जैसलमेर पहुंचा वायुसेना का हेलीकॉप्टर.

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दादरी थाना पुलिस अंधपुर मोड़ के पास जांच कर रही थी। मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों को शक होने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश इरशाद के पैर में लगी।

यह भी पढ़े | दुनिया के सामने आ रही चुनौतियों का स्थायी समाधान भगवान बुद्ध के आदर्शों से मिल सकता है: PM मोदी.

सिंह ने बताया कि इरशाद को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि यह बदमाश दादरी थाना क्षेत्र में हुई एक डकैती के मामले में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ लूटपाट, हत्या के प्रयास तथा चोरी के छह मामले दर्ज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)