देश की खबरें | सीमा शुल्क विभाग ने 2010 में जब्त की गई 250 करोड़ रुपये की हेरोइन को नष्ट किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर सीमा शुल्क विभाग ने 2010 में जब्त की गई 250 करोड़ रुपये की हेरोइन को मंगलवार को नष्ट कर दिया।

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी मिली की यह हेरोइन एक अफगान नागरिक के पास से जब्त की गई थी।

यह भी पढ़े | सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाॅयो डीकंपोजर घोल के छिड़काव का किया शुभारंभ, कहा- प्रदूषण से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को करना होगा सहयोग.

बयान में कहा गया है कि सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय (दिल्ली क्षेत्र) की एक उच्च-स्तरीय मादक पदार्थ निपटान समिति ने केंद्रीय जैव-चिकित्सा अपशिष्ट निपटान सुविधा में 13 अक्टूबर को 51.865 किलोग्राम हेरोइन को नष्ट कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नष्ट हुई हेरोइन का वर्तमान मूल्य लगभग 250 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़े | वाराणसी में विकसित हुई तरबूज की नई प्रजाति, किसानों के लिए मुनाफ़ा दे सकती हैं.

बयान में कहा गया, "एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, 16 नवंबर, 2010 को एक अफगान नागरिक के पास से 51.865 किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया गया था।"

एक अधिकारी ने कहा कि सीमा शुल्क (निवारक) के प्रधान आयुक्त गुरदीप सिंह और अन्य सीमा शुल्क अधिकारी नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान मौजूद थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)