देश की खबरें | ग्राहक से ठगी करने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति ने ग्राहक को कथित रूप से यह झूठ बोल कर ठग लिया कि उसका ऑर्डर रद्द हो गया है और उसके पैसे वापस हो जाएंगे। शॉपिंग कंपनी के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति ने ग्राहक को कथित रूप से यह झूठ बोल कर ठग लिया कि उसका ऑर्डर रद्द हो गया है और उसके पैसे वापस हो जाएंगे। शॉपिंग कंपनी के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी मनोज (22) पश्चिम दिल्ली के कीर्ति नगर का निवासी है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Recovery Rate in India: कोरोना संकट के बीच देश के लिए अच्छी खबर, भारत का रिकवरी रेट बढ़कर 88.81 फीसदी पहुंचा.

पुलिस ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के केएम पुर पुलिस थाने में 19 अक्टूबर को एक ग्राहक की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि अमेजन के लिए काम करने वाला एक डिलीवरी ब्वॉय एक अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के किदवई नगर में उसके घर एक मोबाइल फोन देने के लिए आया था। डिलीवरी ब्वॉय ने उन्हें कहा कि उनका ऑर्डर रद्द कर दिया गया है और उन्हें जल्द ही पैसे वापस मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े | लखनऊ: टाटा ट्रस्ट के सहयोग से उत्तर प्रदेश को ‘सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल’ का उपहार, CM योगी आदित्यनाथ ने दी सौगात.

उन्होंने कहा कि जब उसने ऑर्डर की स्थिति चेक की तो तो उसमें मोबाइल फोन की डिलीवरी हो चुकी दिख रहा था। जब व्यक्ति ने अमेजन से संपर्क किया तो उन्होंने भी कहा कि मोबाइल फोन उन्हें डिलीवर हो चुका है।

पुलिस उपायुक्त(दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा,“जांच के बाद भादसं की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

उन्होंने कहा कि छापेमारी कर आरोपी डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्राहक का मोबाइल फोन धर्मवीर के पास से बरामद किया गया जिसे उसने मोबाइल बेच दिया था।

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने जानबूझकर मोबाइल फोन अपने पास रख लिया और पैसे की जरूरत होने पर उसे बेच दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\