ब्रिटेन के युवराज फिलिप ने मनाया अपना 99वां जन्मदिन, COVID-19 महामारी के कारण पृथकवास में रह रहा है परिवार

ब्रिटेन के युवराज फिलिप ने अपना 99वां जन्मदिन बुधवार को दक्षिण-पश्चिमी इंग्लैंड के विंडसर कैसेल में अपनी पत्नी, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ मनाया. ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और 94 वर्षीय महारानी का विवाह 72 वर्ष पहले हुआ था. चार दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. उसके बाद फिलिप सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं.

युवराज फिलिप (Photo Credits: Instagram)

लंदन, 11 जून: ब्रिटेन के युवराज फिलिप (Prince Philip) ने अपना 99वां जन्मदिन बुधवार को दक्षिण-पश्चिमी इंग्लैंड के विंडसर कैसेल में अपनी पत्नी, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth) के साथ मनाया. ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और 94 वर्षीय महारानी का विवाह 72 वर्ष पहले हुआ था. यह जोड़ा मार्च में, ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Corornavirus) के संक्रमण की शुरुआत के पहले चरण से विंडसर कैसेल में पृथकवास में रह रहा है.

बकिंघम पैलेस ने शाही दंपत्ति की एक नई तस्वीर भी जारी की है जो एक जून को ली गई थी. कोविड-19 महामारी के कारण बुजुर्गों से मिलने पर लगी पाबंदियों की वजह से, उनकी किसी के भी साथ मुलाकता की योजना नहीं है. शाही परिवार ने जूम और अन्य ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से युवराज फिलिप को जन्मदिन की बधाईयां दी. ब्रिटेन के सशस्त्र बल की भी कई इकाईयों ने फिलिप को बधाई दी.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के प्रिंस हैरी ने कहा- शाही परिवार से अलग होने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं था

वह रॉयल मरीन में कैप्टन जनरल भी रह चुके हैं. रॉयल मरीन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर फिलिप को बधाई देते हुए उनकी, सेवाकाल की कुछ तस्वीरें साझा कीं. पिछले साल दिसंबर में स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण युवराज फिलिप को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चार दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. उसके बाद फिलिप सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\