देश की खबरें | महाराष्ट्र में हत्या के मामले में बदमाश सुरेश पुजारी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने उल्हासनगर के एक केबल ऑपरेटर की हत्या के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कुख्यात बदमाश सुरेश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

ठाणे, 14 अप्रैल महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने उल्हासनगर के एक केबल ऑपरेटर की हत्या के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कुख्यात बदमाश सुरेश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि पुजारी केबल ऑपरेटर सचानंद करीरा की हत्या के मामले में पुलिस को वांछित था । उन्होंने बताया कि करीरा की सितंबर 2015 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।

उन्होंने बताया कि उल्हासनगर पुलिस ने इससे पहले मामले में एक अन्य बदमाश नितिन अवघाड़े को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने कहा कि ठाणे पुलिस ने पुजारी को हिरासत में ले लिया, जो पहले से ही एक अलग मामले में जेल में बंद था।

उन्होंने बताया कि पिछले 15 साल से फरार चल रहे इस गैंगस्टर को दिसंबर 2021 में फिलीपींस से प्रत्यर्पित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि पुजारी कम से कम 24 मामलों में वांछित है, जिनमें से 15 मामले मुंबई में, सात ठाणे में, और नवी मुंबई तथा मीरा भायंदर में एक-एक मामले रंगदारी के लिए दर्ज किए गए थे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\