देश की खबरें | आलोचना से डरी सरकार सोशल मीडिया मंचों पर तालाबंदी करने की कोशिश में: कांग्रेस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि अपनी आलोचना से डर चुकी केंद्र सरकार अब ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर तालाबंदी करने का प्रयास कर रही है।

नयी दिल्ली, 17 जून कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि अपनी आलोचना से डर चुकी केंद्र सरकार अब ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर तालाबंदी करने का प्रयास कर रही है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रविशंकर प्रसाद जी हों या प्रधानमंत्री मोदी हों, वो देश के 140 करोड़ लोगों की आवाज दबाना चाहते हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ देश में इस समय अभिव्यक्ति की आजादी की लड़ाई है। अगर कोई पत्रकार है और वो अपना मत रखता है तो उसकी नौकरी चली जाएगी या फिर जान चली जाएगी। यूट्यूब, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया मंच सरकार के दबाव से बचे हैं। इन्हीं माध्यमों से खुद मोदी जी यहां तक पहुंचे हैं। अब सरकार इनका गोला घोंटना चाहती है।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ट्विटर सिर्फ एक माध्यम है और उस पर देश के आम लोग अपने विचार लिखते हैं। अपनी आलोचना से सरकार डर गई है। इस कारण ये लोग हर सोशल मीडिया मंच पर तालाबंदी करना चाहते हैं।’’

कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में सरकार पर यह आरोप लगाया।

गौरतलब है कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा था कि ट्विटर मध्यस्थ नियमों का पालन करने में विफल रहा और उसने कई अवसर मिलने के बावजूद ‘‘जानबूझकर’’ इनका पालन ना करने का रास्ता चुना।

नियमों का पालन ना करने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा था कि यह ‘‘आश्चर्यजनक’’ है कि स्वयं को स्वतंत्र अभिव्यक्ति के ध्वजवाहक के रूप में पेश करने वाला ट्विटर, जब मध्यस्थ दिशानिर्देशों की बात आती है तो जानबूझकर अवज्ञा का रास्ता चुनता है।

इस बीच, दिल्ली पुलिस को गाजियाबाद में एक मुस्लिम बुजुर्ग पर हमले के सबंध में सोशल मीडिया पर ‘पोस्ट करने’ के मामले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी और अन्य के खिलाफ शिकायत मिली है। शिकायत तिलक मार्ग पुलिस थाने में की गई है।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\