देश की खबरें | उत्तरप्रदेश में भाजपा नेता की हत्या के मामले में वांछित अपराधी मुंबई में गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तरप्रदेश के नोएडा में एक कारोबारी और हापुड़ जिले में भाजपा नेता की हत्या के मामले में मुंबई में एक इनामी अपराधी को पकड़ा गया ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, पांच सितंबर उत्तरप्रदेश के नोएडा में एक कारोबारी और हापुड़ जिले में भाजपा नेता की हत्या के मामले में मुंबई में एक इनामी अपराधी को पकड़ा गया ।

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रवीण उर्फ आशू उर्फ आकाश राजेंद्र सिंह (32) कुख्यात मिर्ची गिरोह का सरगना है ।

यह भी पढ़े | COVID-19 Tally: कोरोना संक्रमण के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, हर दिन सामने आ रहे रिकॉर्ड स्तर केस.

उत्तरप्रदेश पुलिस ने सिंह और उसके गिरोह के सदस्यों पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

सिंह अपनी पहचान और हुलिया बदलकर पिछले कुछ महीने से मुंबई में रह रहा था।

यह भी पढ़े | कोरोना के गुजरात में 1311 नए केस मिले, 16 की हुई मौत: 5 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वह विले पार्ले इलाके के प्रेम नगर में एक बाजार में फल बेचने के काम में लग गया।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह और उसके सहयोगियों ने सितंबर 2019 में हापुड़ में भाजपा नेता राकेश शर्मा (35) की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि हापुड़ के धौलाना थाने में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि इस साल जनवरी में नोएडा में कारोबारी गौरव चंदेल की हत्या के मामले में भी सिंह और उसके सहयोगियों की तलाश थी।

सिंह हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट समेत गंभीर अपराध के 19 से ज्यादा मामलों में कथित तौर पर संलिप्त रहा है। सिंह अपनी पहचान छिपाकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र में ठहरता था।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील माने ने बताया, ‘‘अपराध शाखा की यूनिट 11 के सहायक पुलिस निरीक्षक शरद जिने को आरोपी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया।’’

आरोपी को मुंबई पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम के हवाले कर दिया गया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\