देश की खबरें | मार्च से कोविड पाबंदियों में और ढील दी जा सकती है; मास्क की अनिवार्यता बनी रहेगी : टोपे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया कि कोविड के रोजाना आने वाले नये मामलों में आ रही कमी और तीसरी लहर के धीमे पड़ने के बाद महाराष्ट्र में लागू पाबंदियों में मार्च से ढील दिए जाने की संभावना है, लेकिन मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने की अनिवार्यता जारी रहेगी।

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 21 फरवरी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया कि कोविड के रोजाना आने वाले नये मामलों में आ रही कमी और तीसरी लहर के धीमे पड़ने के बाद महाराष्ट्र में लागू पाबंदियों में मार्च से ढील दिए जाने की संभावना है, लेकिन मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने की अनिवार्यता जारी रहेगी।

पड़ोसी जालना जिले में उन्होंने राज्यों से उनके क्षेत्रों में कोविड स्थिति में सुधार के मद्देनजर हालात की समीक्षा करने, पाबंदियों में संशोधन करने या उन्हें समाप्त करने को कहते हुए केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गए पत्र का संदर्भ दिया।

टोपे ने कहा कि राज्य के कोविड-19 कार्यबल भी पाबंदियों में ढील देने के पक्ष में है, लेकिन इस संबंध में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेना है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आशा कर रहा हूं कि अगले महीने से और ढील दी जाएगी। इस संबंध में फैसला मुख्यमंत्री लेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पत्र में केन्द्र सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी राज्य पाबंदियों में कमी करें और टीकाकरण के साथ-साथ लोगों के बीच कोविड प्रोटोकॉल के पालन को बढ़ावा दें।’’

टोपे ने कहा, ‘‘मास्क, सेनेटाइजर और दो गज की दूरी, हमारे जैसे बड़े देश में जारी रहना चाहिए... महामारी के दौर में हम ऐसे कदमों को तत्काल नहीं रोक सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि पाबंदियों में कमी करने पर अंतिम फैसला राज्य कैबिनेट लेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\