देश की खबरें | कोविड-19: आंध्र प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय में सबसे कम मौत हुई

अमरावती, 14 जुलाई आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई, जो तीन महीने से अधिक समय में इस बीमारी से मरने वालों की सबसे कम संख्या है। राज्य में संक्रमण के 2,591 नए मामले सामने आए और 3,329 मरीज ठीक हुए।

राज्य में कोविड-19 के अब तक कुल 19,29,579 मामले आए, जिनमें से 18,90,565 लोग ठीक हो चुके हैं और 13,057 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या तीन महीने से अधिक समय में सबसे कम है।

उसमें कहा गया कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 25,957 रह गई है।

पूर्वी गोदावरी में 24 घंटे में 511 नए मामले आए, जबकि चित्तूर में 349, पश्चिम गोदावरी में 266, प्रकाशम में 251, विशाखापत्तनम में 220, गुंटूर में 219, कडप्पा में 217, कृष्णा में 190 और एसपीएस नेल्लोर में 162 नए मामले आए।

शेष चार जिलों में 70 से कम नए मामले आए, जिनमें से सबसे कम 29 मामले कुरनूल से आए।

चित्तूर में चार नई मौतें हुईं, प्रकाशम में तीन, पूर्वी गोदावरी और श्रीकाकुलम में दो-दो और अनंतपुरमू, कुरनूल, विजयनगरम और पश्चिम गोदावरी में एक-एक मौत हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)