कोरोना वायरस: UAE में एक भारतीय शिक्षिका की कोविड-19 से मौत
गल्फ न्यूज के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद प्रिंसी राय मैथ्यू की बुधवार को मौत हो गयी. उसके पति राय मैथ्यू सैम्युअल ने अखबार को यह खबर दी. प्रिंसी अबू धाबी के एक भारतीय विद्यालय में पढ़ाती थीं.
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस (Covid-19) की चपेट में आकर एक वरिष्ठ भारतीय शिक्षिका की मौत हो गयी है. गल्फ न्यूज के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद प्रिंसी राय मैथ्यू की बुधवार को मौत हो गयी. उसके पति राय मैथ्यू सैम्युअल ने अखबार को यह खबर दी. प्रिंसी अबू धाबी के एक भारतीय विद्यालय में पढ़ाती थीं. प्रिंसी केरल की रहने वाली थीं. उनके परिवार में पति और तीन बच्चे हैं.
सैम्युअल ने कहा,‘‘अपनी पत्नी की असामयिक मौत से मैं बहुत सदमे में हूं. एक सप्ताह पहले उसे बुखार हुआ था और उसकी हालत बिगड़ गयी. उसे सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी. जांच में वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी.’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम अंतिम संस्कार के लिए मुर्दाघर से शव मिलने का इंतजार कर रहे हैं. ’’ यह भी पढ़ें: संयुक्त अरब अमीरात में भारत के नए राजदूत पवन कपूर ने संभाला कार्यभार
खबर के अनुसार प्रिंसी के परिवार के अन्य सदस्य स्वस्थ हैं. विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि सभी अध्यापक और कर्मचारी लंबे समय से अध्यापन कर रही अंग्रेजी शिक्षिका की मौत से स्तब्ध हैं. संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के 11,929 मामले सामने आये हैं और उनमें से 98 मरीजों की मौत हो चुकी है.