देश की खबरें | कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में भर्ती और मौतों की दरें कम हैं:केजरीवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले तेज से बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अस्पतालों में मरीजों की भर्ती एवं मौत की दरें बिल्कुल कम हैं।

नयी दिल्ली, 14 जनवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले तेज से बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अस्पतालों में मरीजों की भर्ती एवं मौत की दरें बिल्कुल कम हैं।

उन्होंने लोगों से जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आह्वान किया एवं आश्वासन दिया कि सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं एवं अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर हैं।

केजरीवाल ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ घबराने की जरूरत नहीं है। मामले तेजी से बढ़ रहे हैं , इसमें कोई दो राय नहीं है। ओमीक्रोन स्वरूप बहुत ही तेजी से फैलने वाला एवं संक्रामक है। ’’

वह 100 लो -फ्लोर एसी सीएनजी बसों को बेड़े में शामिल करने के लिए राजघाट पर थे। ये बसें बाहरी दिल्ली में घुमनहेड़ा डिपो से संचालित होंगी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मामलों एवं संक्रमण दर में वृद्धि , जो 29 फीसद को पार कर गयी, के बावजूद अस्पतालों में मरीजों की भर्ती एवं मौतों की दरें बिल्कुल कम है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने सारी तैयारियां कर ली हैं और (अस्पतालों में) बिस्तरों की कोई कमी नहीं हैं ।’’

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कहते आ रहे हैं कि अस्पतालों में भर्ती की दर स्थिर हो गयी है जो इस बात का संकेत है कि वर्तमान लहर सपाट हो गयी है। उनके अनुसार जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 75 फीसद को टीका नहीं लगा था और 90 फीसद को अन्य गंभीर बीमारियां थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\