भुवनेश्वर/पुडुचेरी, सात अगस्त ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 730 नए मामले मिले और दो मरीज़ों ने दम तोड़ दिया। जबकि, पुडुचेरी में केवल 59 नए मामले सामने आए हैं।
ओडिशा के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक,राज्य में नए मामलों के साथ अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या 13,18,875 तक पहुंच गयी। रविवार को सामने आए मामलों में 130 बच्चे शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि वहीं दो मरीज़ो की मौत के बाद मृतकों की आंकड़ा 9,148 तक पहुंच गया।
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 157 मामले मिले हैं। इसके बाद खुर्दा जिले में 96 मरीज़ सामने आए।
ओडिशा में इसस समय कोविड-19 के 5,851 उपचाराधीन मरीज़ मौजूद हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 882 मरीज़ बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 13,03,823 हो गई है। राज्य में अन्य बीमारियों के कारण अब तक 53 अन्य मरीजों की मौत हो चुकी है।
पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,628 हो गयी है।
स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रविवार सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में 1,154 नमूनों की जांच के दौरान 59 मामले सामने आए।
केंद्र शासित प्रदेश में रविवार को मिले 59 मामलों में पुडुचेरी में 43, कराईकल में नौ, यनम में सात मामले मिले। श्रीरामुलु ने बताया कि इस समय 701 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं।
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान 85 मरीज ठीक हुए और अब तक 1,68,960 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। श्रीरामुलु ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से मरने वालों की संख्या 1,967 पर स्थिर रही।
पुडुचेरी में रविवार को संक्रमण दर 5.11, जबकि मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमशः 1.15 प्रतिशत और 98.45 प्रतिशत थी।
निदेशक ने बताया कि पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 18,96,917 लोगों को कोरोनारोधी टीके की खुराक दी हैं, जिसमें 9,82,656 को पहली खुराक, 7,74,140 को दूसरी खुराक और 1,40,121 को एहतियात खुराक दी गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)