देश की खबरें | अदालत ने बीएमसी में विपक्ष के नेता के पद के लिए भाजपा पार्षद की याचिका खारिज की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बंबई उच्च न्यायालय ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में विपक्ष के नेता के तौर पर मान्यता देने का अनुरोध करने वाली भाजपा पार्षद प्रभाकर शिंदे की याचिका को खारिज कर दिया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 21 सितंबर बंबई उच्च न्यायालय ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में विपक्ष के नेता के तौर पर मान्यता देने का अनुरोध करने वाली भाजपा पार्षद प्रभाकर शिंदे की याचिका को खारिज कर दिया।

न्यायमूर्ति एस जे कथावाला की अगुवाई वाली पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपना फैसला सुनाया।

यह भी पढ़े | आईआईटी-कानपुर ने बनाया विशेष प्रकार का फैशनेबल डिजाइनर मास्क, क्या ये रोक सकेगा कोरोना?.

कांग्रेस के रवि राजा बीएमसी में विपक्ष के नेता बने रहेंगे।

शिंदे ने इस साल जून में अदालत का रुख कर राजा को विपक्ष का नेता नियुक्त करने के मेयर किशोरी पेडनेकर के फैसले को चुनौती दी थी।

यह भी पढ़े | CAA Protest: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- विरोध करने के अधिकार की कोई सार्वभौमिक नीति नहीं हो सकती.

पीठ ने कहा कि मेयर का फैसला "न्यायोचित" है तथा इसमें किसी प्रकार के "दखल की जरूरत नहीं है।"

शिंदे की याचिका के मुताबिक, 2017 के नगर निकाय चुनाव के बाद, भाजपा ने "तटस्थ" रहने का फैसला किया था तथा सत्तारूढ दल के साथ नहीं जुड़ी थी और न ही विपक्ष के नेता का पद लिया था।

इसके बाद राजा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया था जिसके बाद विपक्ष के नेता का पद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य को दिया गया।

बहरहाल, इस साल फरवरी में भाजपा के कुछ पार्षदों ने मांग करनी शुरू की कि विपक्ष का नेता पार्टी से हो और आरोप लगाया कि राजा सत्तारूढ़ शिवसेना द्वारा "प्रायोजित" हैं।

अपनी याचिका में शिंदे ने कहा कि राजा विपक्ष के नेता के तौर पर काम करने में नाकाम रहे हैं जिसपर राजा के वकील ने आपत्ति जताई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\