देश की खबरें | अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के डी सिंह की हिरासत 25 जनवरी तक बढायी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व सांसद के डी सिंह की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत शनिवार को 25 जनवरी तक बढ़ा दी।
नयी दिल्ली, 16 जनवरी दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व सांसद के डी सिंह की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत शनिवार को 25 जनवरी तक बढ़ा दी।
सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। सिंह को इससे पहले तीन दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा गया था। सिंह की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश अनुराधा शुक्ला भारद्वाज के समक्ष पेश किया गया।
ईडी के विशेष लोक अभियोजक एन के मट्टा ने सिंह की हिरासत 11 दिन बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत को बताया कि पूर्व सांसद से हिरासत में और पूछताछ की आवश्यकता है।
मट्टा ने अदालत को बताया कि सबूत के तौर पर बरामद दस्तावेज काफी हैं और सिंह का सामना मामले में कई व्यक्तियों के साथ कराना जरूरी है।
सिंह को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने दो पीएमएलए मामलों के सिलसिले में सिंह और उनसे जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर सितंबर, 2019 में छापे मारे थे।
सिंह एलकेमिस्ट समूह के अध्यक्ष थे और उन्होंने 2012 में पद से इस्तीफा दे दिया था। कहा जाता है कि वह वर्तमान में कारोबारी समूह के ‘‘एमरिटस चेयरमैन’’ और संस्थापक हैं।
ईडी दो धनशोधन मामलों के तहत उनके खिलाफ जांच कर रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)