देश की खबरें | न्यायालय ने सोना तस्करी मामले की सुनवाई केरल से बाहर कराने की अर्जी पर सुनवाई स्थगित की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उच्चतम न्यायालय ने सोना तस्करी मामले की सुनवाई केरल से कर्नाटक स्थानांतरित करने की प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को छह सप्ताह के लिए स्थगित कर दी।
नयी दिल्ली, 19 नवंबर उच्चतम न्यायालय ने सोना तस्करी मामले की सुनवाई केरल से कर्नाटक स्थानांतरित करने की प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को छह सप्ताह के लिए स्थगित कर दी।
न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एस.वी.एन. भट्टी की पीठ ने ईडी की ओर से पेश हुए वकील द्वारा स्थगन का अनुरोध किया जाने के बाद सुनवाई स्थगित की।
अधिवक्ता ने अदालत को सूचित किया कि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस. वी. राजू उपलब्ध नहीं हैं।
केरल सरकार का पक्ष रखने के लिए न्यायालय में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि ईडी इस मामले में बार-बार स्थगन का अनुरोध कर रही है।
शीर्ष अदालत ने मौखिक टिप्पणी की कि ऐसा प्रतीत होता है कि एजेंसी इस मामले को आगे बढ़ाने में रुचि नहीं ले रही है।
पीठ ने कहा, ‘‘एक बार फिर, याचिकाकर्ता की ओर से एएसजी की मुश्किल का हवाला देकर मामले को स्थगित करने का अनुरोध किया गया है ... जो भी हो, याचिकाकर्ता के अनुरोध को स्वीकार करते हुए,सुनवाई छह सप्ताह के लिए स्थगित की जाती है।’’
पांच जुलाई, 2020 को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास के राजनयिक के सामान से 15 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की जब्ती के साथ सोना तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीमा शुल्क विभाग इस मामले की अलग-अलग जांच कर रहा है।
इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर और यूएई वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारी सरिथ पी एस सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)