देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में घर में घुसकर दंपति की हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कस्बे में शनिवार सुबह एक दपंति की उनके घर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सोनभद्र (उप्र), 10 अगस्त सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कस्बे में शनिवार सुबह एक दपंति की उनके घर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार सिंह (47) और उनकी पत्नी मंजू देवी (43) अपने घर की पहली मंजिल पर मृत मिले।
उन्होंने बताया कि हत्यारों ने मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शनिवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे धर्मेंद्र का साला सुनील जब घर पहुंचा तो घटना का पता चला।
उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: हत्या को अंजाम देने के लिए किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया, हालांकि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अपराध में वास्तव में किस हथियार का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धर्मेंद्र, भूतल पर भवन निर्माण सामग्री का व्यवसाय करता था और प्रथम तल पर अपनी पत्नी के साथ रहता था।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)