जरुरी जानकारी | देश की थोक मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 2.04 प्रतिशत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश की थोक मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 2.04 प्रतिशत रह गयी। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

जरुरी जानकारी | देश की थोक मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 2.04 प्रतिशत

नयी दिल्ली, 14 अगस्त देश की थोक मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 2.04 प्रतिशत रह गयी। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जून में 3.36 प्रतिशत थी।

उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक खाते पर लिखा, ‘‘ डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जुलाई 2024 में 2.04 प्रतिशत रही, जबकि जून 2024 में यह 3.36 प्रतिशत थी।’’

थोक मूल्य सूचकांक के प्राथमिक उत्पादों की मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जुलाई 2024 में 3.08 प्रतिशत रही, जबकि जून 2024 में यह 8.80 प्रतिशत थी। ईंधन तथा बिजली की मुद्रास्फीति की वार्षिक दर बढ़कर 1.72 प्रतिशत हो गई, जो जून 2024 में 1.03 प्रतिशत थी।

डीपीआईआईटी के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक के निर्मित उत्पाद की मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जून 2024 में 1.43 प्रतिशत से बढ़कर जुलाई 2024 में 1.58 प्रतिशत हो गई।

थोक मूल्य सूचकांक में जुलाई में गिरावट इस महीने के खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों के अनुरूप रही। इस सप्ताह की शुरुआत में जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति पांच साल के निचले स्तर 3.54 प्रतिशत पर आ गई।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मौद्रिक नीति तैयार करते समय मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है। आरबीआई ने अगस्त की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को लगातार नौवीं बार 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

IND vs AUS Test: आज भारत हार गया, या मैच ड्रा हो गया तो WTC फाइनल का क्या होगा? गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश बन सकती है विलेन

J&K Fire Breaks: जम्मू, कश्मीर के कठुआ में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

Stampede Case: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत नाजुक! वेंटिलेटर पर चल रही सांसे

Sudden Death in Mumbai: सीने में दर्द के बावजूद आजाद मैदान में क्रिकेट खेलता रहा इंजीनियर, हार्ट अटैक से मौत

\