देश की खबरें | आमजन की सावधानी से ही रुकेगा कोरोना का कुचक्र : रघु शर्मा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सरकार कोरोना की रोकथाम और इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन आमजन की सावधानी से ही कोरोना के कुचक्र को बढ़ने से रोका जा सकता है।
जयपुर,सात सितंबर राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सरकार कोरोना की रोकथाम और इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन आमजन की सावधानी से ही कोरोना के कुचक्र को बढ़ने से रोका जा सकता है।
शर्मा ने कहा कि कोरोना का अभी कोई दवा या टीका ईजाद नहीं हो पाया है और ना ही कोरोना वायरस अभी समाप्त हुआ है। दुनिया भर में संक्रमण के मामले में भारत अब दूसरे नंबर पर आ चुका है।
यह भी पढ़े | शिवपाल यादव का तंज, कहा- मोदी और योगी सरकार से कोई उम्मीद न रखे, अपनी सुरक्षा स्वयं करे.
उन्होंने कहा कि देश भर में 90 हजार लोग एक दिन में संक्रमित हो रहे हैं। अब तक देश में करीब 41 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य पर भी इसका असर पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले तक प्रदेश में लगभग 1100 मरीज प्रतिदिन आ रहे थे, यह नंबर अब 1500 से ज्यादा तक पहुंच गया है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि यह जानते हुए भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना में केवल बचाव और सावधानी ही उपचार है।
शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बेहतर प्रबंधन के चलते इस दौरान होने वाली मृत्युदर में लगातार गिरावट आ रही है। वर्तमान में कोरोना से होने वाली मृत्युदर 1.25 फीसद है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 130 कोविड समर्पित अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा 292 कोविड केयर सेंटर भी विकसित किए जा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)