कोरोना वायरस: पुलिस कर्मियों में शुरू हुआ सिर मुंडवाने का चलन, बताई यह वजह
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर के पुलिसकर्मी इन दिनों अपना सिर मुंडवा रहे हैं और इसे महामारी से बचाव के जतन के रूप में देख रहे हैं.
इंदौर, 15 अप्रैल: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर (Indore) के पुलिसकर्मी इन दिनों अपना सिर मुंडवा रहे हैं और इसे महामारी से बचाव के जतन के रूप में देख रहे हैं. चश्मदीदों ने बुधवार को बताया कि चंदन नगर और शहर के कुछ अन्य स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने सिर मुंडवाए हैं.
चंदन नगर पुलिस थाने के प्रभारी योगेश तोमर ने पीटीआई को बताया कि, "हमारे थाने के एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षकों ने अपना सिर मुंडवा लिया है. उन्होंने यह कदम कोरोना वायरस से बचाव की सावधानी के तौर पर उठाया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वे बालों के जरिये भी संक्रमित हो सकते हैं."
यह भी पढ़ें: Covid-19: धारावी में कोरोना वायरस के पांच नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 60
बता दें कि देश में कोरोना वायरस तेजी से फ़ैल रहा है. आलम तो यह है कि लॉकडाउन के बावजूद भी देश के विभिन्न राज्यों से कोविड-19 संक्रमण के कई नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसके साथ ही मरने वालों की तादात भी तेजी से बढ़ रही है.