दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,514 हुई, अब तक 53 लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि तीन लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद मृतकों की तादाद 53 हो गई है। इनमें से 29 मृतकों की आयु 60 साल या उससे अधिक थी। 14 मृतकों की उम्र 50 से 59 साल जबकि 10 की आयु 50 वर्ष से कम थी।
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 138 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,514 हो गई है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि तीन लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद मृतकों की तादाद 53 हो गई है। इनमें से 29 मृतकों की आयु 60 साल या उससे अधिक थी। 14 मृतकों की उम्र 50 से 59 साल जबकि 10 की आयु 50 वर्ष से कम थी।
इस बीच, पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव का मनसारा अपार्टमेंट दिल्ली का पहला क्षेत्र बन गया है, जिसे अब खोल दिया गया है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि बीते कुछ हफ्तों में यहां संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है, जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया।
वहीं दिल्ली पुलिस ने ड्यूटी पर रहते हुए कोविड-19 से संक्रमित हुए अपने हर पुलिसकर्मी को एक-एक लाख रुपये देने का फैसला किया है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 21 पुलिसकर्मी नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें मध्य जिले के 14, उत्तर-पश्चिमी जिले के छह और ट्रैफिक पुलिस का एक कर्मी शामिल है।
एक पत्र के अनुसार पुलिस मुख्यालय दिल्ली पुलिस कल्याण सोसाइटी से भुगतान का प्रबंध करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)